dainik jagran bareilly 20.02.2011
वीरू की आंधी ने सबको झुमा डाला
बरेली, जागरण संवाददाता: क्रिकेट के महासंग्राम का पहला दिन प्रशंसकों के लिए उत्साह भरा रहा। एक ओर वीरू का बल्ला बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहा था, दूसरी ओर जश्न हो रहा था। सहवाग की पौने दो सौ रनों की पारी और टीम इंडिया का स्कोर थमने के बाद कुछ देर को प्रशंसक थमे, मगर शाम को एक बार फिर धौनी एंड कंपनी की जयकार होने लगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि अगर सहवाग का बल्ला चला तो हम विश्र्व विजेता बनने के सबसे बड़े दावेदार होंगे। ऐसा ही हुआ, पहले ही दिन सहवाग ने प्रशंसकों को उछलने का मौका दे दिया। आतिशी पारी से उन्होंने साबित कर दिया कि अगले मैचों में भी गेंदबाजों की खैर नहीं होगी। तिरंगा लेकर शहर में घूमे यूथ एक ओर मीरपुर में टास हुआ, दूसरी ओर युवाओं की टोली तिरंगा और वर्ल्ड कप की प्रतीकात्मक ट्राफी लेकर सड़कों पर आ गयी। राह चलते वीरू के छक्के देखते साथ में जीत की दुआएं होती रहीं। बरेली यूथ ने इसे विजय यात्रा का नाम दिया। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा और सुहेल शम्सी ने बताया कि इंडिया के हर मैच में टोली अलग-अलग कालोनियों मे जायेगी और जीत के लिए पूजा, दुआएं होंगी। उनके साथ सुनील खत्री, शफीक उर रहमान, पम्मी वारसी खां आदि मौजूद रहे। खोखों से बाहर निकल आये टीवी इंतजार की घडि़यां समाप्त हो चुकी थीं। शाम को जैसे ही सूर्य अस्त हुए, खोखों के अंदर रखीं टीवी बाहर निकल आयीं। राह चलने वाले बस एक गेंद देखने का बहाना कर रुके जरूर। यह बात अलग थी कि इस एक गेंद की डिमांड बढ़ती गयी और टीवी के सामने काफी देर तक टिके रहे। प्रोजेक्टर का मजा अलग: प्रेमनगर में क्रिकेटरों ने मैच को प्रोजेक्टर पर देखा। सौरभ भांवरी, अभिषेक द्विवेदी समेत बीस क्रिकेटरों की टीम टास से लेकर विनिंग मूवमेंट तक प्रोजेक्टर के सामने टिकी रही। वीरू के बाद कोहली का विराट रूप प्रशंसकों को खुश कर गया। jansewamanch bareilly president pammi warsi