Tuesday, March 29, 2011

amar ujala 09.03.2011 hindustan , compect DAINIK JAGRAN & KHUSROO MAIL BAREILLY







आज मत काटना बिजली Dainik jagran 30.03.2011
बरेली : जन सेवा मंच और बरेली यूथ ने भारत पकिस्तान के सेमिफाइनल मैच के दौरान बिजली की कटौती न करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान हर कोई टीवी सेट से चिपका रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि बिजली लगातार रहे। इसके संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता हरीश चंद्र को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में विशाल मेहरोत्रा, पम्मी खां वारसी, अजय गावा, सचिन, अपूर्व अग्रवाल, मोहित टंडन, फिरोज सैफ, धीरज दीक्षित, अनुराग सिंह नीटू, आमिर रजा खां, सोनू आदि थे।

No comments:

Post a Comment