शमा जलाकर दी मृतकों को श्रद्घांजलि dainik jagran 13.03.2011
बरेली : जापान में जलजले और सुनामी की चपेट में आकर मारे गये लोगों के लिये बरेली यूथ ने दो मिनट का मौन धारण किया। मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही जापान में चार ट्रेनों और एक जहाज के गायब होने पर उसमें फंसे लोगों के जिंदा सलामत होने के लिये दुआएं भी कीं। चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास फूलों से वी पे आवर ट्रिबियूट द अर्थक्विक विक्टिम्स ऑफ जैपनीस लिखकर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही भूकंप और सुनामी में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विशाल मेहरोत्रा, पम्मी खां वारसी, डा. इन्तेखाब आलम, अजय गाबा, मुन्ना चौधरी, अपूर्व अग्रवाल, सचिन मक्कड़, मोहित टंडन, डा. नसीम अख्तर, असलम चौधरी, अजय शुक्ला, प्रभातगिरि, अली मोहम्मद खान, शबाना नदीम, पुरूषोत्तम कुमार, सैय्यद चमन, हाजी जुबैर, अनुराग सिंह नीटू, सैय्यद सैफ अली, धीरज दीक्षित, वसीम, मोनू पाठक, मो. आसिम, नईम, ललित अजीम, शीला, केशव, फिरोज, बिलाल, केतन, इमरान, समीउर्रहमान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment