Dainik Jagran 08.03.02011
आला हजरत मार्ग खोद डाला, गलियों में जाम
आला हजरत मार्ग खोद डाला, गलियों में जाम
बरेली: बिहारीपुर ढाल से दरगाह आला हजरत जाने वाले मार्ग को निर्माण के लिए खोद दिया गया। इससे यातायात गलियों में डाइवर्ट होने से वहां जाम लग गया। स्कूली बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस मार्ग को बनाने की तैयारी आला हजरत के उर्स के दौरान शुरू हुई थी। साढ़े 12 लाख में टेंडर भी हो गया था लेकिन कहीं काम तय समय में पूरा नहीं हो पाए, इसलिए शुरू नहीं किया गया। अब आकर रात में सड़क को खोद दिया गया। इससे बिहारीपुर मे मेन रोड बंद हो गया। वाहन गलियों से निकलने लगे। चूंकि ज्यादातर गलियां संकरी हैं, इसलिए वहां जाम लगने लगा। पूरे दिन यही हालत रही। स्कूल छूटने के दौरान यातायात पूरी तरह ठहर गया। जिस तरह खुदाई की जा रही है, उसे देखते हुए मार्ग के कम से कम 15 दिन लगने की संभावना है। मार्ग की खुदाई के दौरान सभासद प्रहलाद मेहरोत्रा और उनके जाने के बाद बरेली यूथ के पदाधिकारी विशाल मेहरोत्रा, पम्मी खां वारसी, समीउर्रहमान. मोहित टंडन, मुहम्मद इमरान, दानिश रजा, मुहम्मद बिलाल, अजय गाबा भी पहुंचे। इस रोड को लेकर अच्छी खासी राजनीति भी शुरू हो गई थी। बहरहाल, जैसे-तैसे अब आकर शुरू हो गया है।
No comments:
Post a Comment